2 IAS अधिकारी हिमांशु चंद्रा और हर्षल पंचोली ADM भोपाल से कार्यमुक्त, चंद्रा नीमच और पंचोली अनूपपुर कलेक्टर का कार्यभार संभालेंगे

397
CG News
Shortage of IAS Officers

2 IAS अधिकारी हिमांशु चंद्रा और हर्षल पंचोली ADM भोपाल से कार्यमुक्त, चंद्रा नीमच और पंचोली अनूपपुर कलेक्टर का कार्यभार संभालेंगे

भोपाल। एडीएम हिमांशु चंद्रा और हर्षल पंचोली को सोमवार को भोपाल जिले से कार्यमुक्त कर दिया गया। सीईओ जिला पंचायत भोपाल ऋतुराज को अपने मौजूद दायित्व के साथ (उत्तर) एडीएम और अंकुर मेश्राम को एडीएम (दक्षिण) का प्रभार सौंपा गया है।

IMG 20240812 WA0347

बता दे कि राज्य सरकार ने दो दिन पहले ही चंद्रा को नीमच और पंचोली को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया गया है।
माना जा रहा है कि यह दोनों अधिकारी अपने नए पद का कार्यभार कल ग्रहण कर लेंगे।