2 IAS Officers Promoted To CS Grade: 1993 बैच के दो IAS अधिकारी चीफ सेक्रेटरी वेतनमान में पदोन्नत

665
Major Administrative Reshuffle

2 IAS Officers Promoted To CS Grade: 1993 बैच के दो IAS अधिकारी चीफ सेक्रेटरी वेतनमान में पदोन्नत

पटना: बिहार सरकार ने आज दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी वेतनमान में पदोन्नत किया है। इन दोनों अधिकारियों को अब प्रमुख सचिव से एडीशनल चीफ सेक्रेट्री उसी विभाग में बनाया गया है जिस विभाग में वे पीएस के रूप में कार्यरत थे। 1993 बैच के ये अधिकारी है: संदीप पौंड्रिक और मिहिर कुमार सिंह।

संदीप पॉन्ड्रिक पदोन्नत होने के बाद प्रमुख सचिव से अब उद्योग विभाग में ही एडीशनल चीफ सेक्रेट्री पदस्थ किए गए हैं। इसी प्रकार मिहिर कुमार सिंह प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग से अब उसी विभाग में एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पदस्थ किए गए हैं।