2 IAS officer’s Promoted To CS Grade: 2 IAS अधिकारी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत

एक IAS अधिकारी प्रमुख सचिव वेतनमान में पदोन्नत

520

2 IAS officer’s Promoted To CS Grade: 2 IAS अधिकारी मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत

तिरुअनंतपुरम: केरल सरकार ने आज भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1993 बैच के दो अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी ग्रेड में पदोन्नत किया है। ये अधिकारी हैं के आर ज्योति लाल और पुनीत कुमार।

इन्हें अब एडीशनल चीफ सेक्रेट्री बनाया गया है। इसी प्रकार भारतीय प्रशासनिक सेवा 1998 के अधिकारी डॉ बी अशोक को प्रमुख सचिव के ग्रेड में पदोन्नत किया गया है। प्रमोशन स्केल प्राप्त करने के बाद भी इन अधिकारियों के पास वही विभाग रहेंगे जो इनके पास पहले से हैं।