2 Killed in Tanker Accident : टैंकर चपेट में 2 की मौत, एक घायल, डीपी में आग लगी!

सीमेंट कंपनी का टैंकर पान की दुकान में घुसा, कई दोपहिया वाहन जले! 

629

2 Killed in Tanker Accident : टैंकर चपेट में 2 की मौत, एक घायल, डीपी में आग लगी!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट 

Dhar : जिले के बाग में एक तेज रफ्तार टैंकर ने दो लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हुआ है। घटना के अनुसार बाग से कुक्षी की ओर जा रहे सीमेंट का टैंकर अनियंत्रित होकर एक पान की गुमटी को टक्कर मारते हुए डीपी में जा गुसा। इस दौरान टैंकर ने पान की गुमटी पर खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं डीपी में आग लग गई।

IMG 20240401 WA0028

Drinking Water Crises in Ujjain: आज से पेयजल सप्लाई 1 दिन छोड़कर! 

आग लगने के कारण वहाँ खडे 5-6 दो पहिया वाहन भी जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बाग पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को बाग के स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतकों के नाम छुटलिया पिता वेलसिंह भील (उम्र 60 वर्ष) निवासी चिकपोटी काटा बारी है और जितेंद्र कुमार पिता चन्द्रदेव चौधरी (उम्र 32 साल) निवासी दोन बुजुर्ग थाना दरोली जिला सीवान बिहार है। घायल रतनिया पिता भाया जाति भील निवासी सेवरिया जिला अलीराजपुर है।

IMG 20240401 WA0029

Murder for Stopping Illegal Liquor Truck : अवैध शराब के ट्रक को रोकने पर युवक को मार डाला! 

Eye Donation : ठाकुर महेंन्द्र सिंह की आंखों से 2 लोगों के जीवन में आएगी रोशनी!