1990 Batch IPS Sadanand Vasant Date: सदानंद दाते ने NIA के चीफ का कार्यभार ग्रहण किया

853

1990 Batch IPS Sadanand Vasant Date: सदानंद दाते ने NIA के चीफ का कार्यभार ग्रहण किया

नई दिल्ली:भारतीय पुलिस सेवा में 1990 बैच के महाराष्ट्र कैडर के अधिकारी सदानंद वसंत दाते ने नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) के चीफ का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

उन्होंने यह कार्यभार भारतीय पुलिस सेवा में 1987 बैच के पंजाब कैडर के अधिकारी दिनकर गुप्ता से लिया जो कल रिटायर हो गए।

बता दे कि दाते महाराष्ट्र में एंटी टेररिज्म स्क्वाड (ATS) के प्रमुख रहे हैं।

दाते केंद्र सरकार में दो बार अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एक बार CBI में डीआईजी के रूप में और और दूसरी बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF)में IG के रूप में। दाते को 2008 में राष्ट्रपति के गैलंट्री पुलिस मेडल से भी नवाजा जा चुका है।

2019 Batch IAS Jay Shivani: भोपाल के लाल का कमाल, 4 साल की सर्विस में बने कमिश्नर!