2 मोटरसाइकिल सवारों को रौंदने और दोनों की मौके पर मौत, मामले में ग्रामीणों ने बस मालिक का घर घेरा!

1726

2 मोटरसाइकिल सवारों को रौंदने और दोनों की मौके पर मौत, मामले में ग्रामीणों ने बस मालिक का घर घेरा!

Ratlam : जिले के बाजना से लगे शिवगढ़ के पास एक गांव में शुक्रवार को अग्रवाल बस से टकराने से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद मृतक परिवार के गुस्साए लोगों ने बाजना पहुँचकर बाजार बंद करवा दिए और मृतकों की लाशें बस मालिक के घर के नीचे रखकर मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 16.45.19 1

गुस्साए ग्रामीण जनों ने बस में तोड़फोड़ करते हुए दोनों मृतकों की लाशें सड़क पर रखकर मृतकों के परिजनों को लाखों रुपए मुआवजा देने की मांग करते हुए लाशों का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और पूरे बाजना को बंद करवा दिया।

इन लोगों के सामने पुलिस भी विवश है और समूचा बाजना बंद कर दिया गया। शुक्रवार को बस शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव से निकल रही थी उसी समय बस के सामने 2 मोटरसाइकिल सवार आ गए थे और बस ड्राइवर ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तब तक बस उनके ऊपर चढ़ चुकी थी और दोनों मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई।

WhatsApp Image 2024 12 21 at 16.45.20

मृतक के परिजनों, रिश्तेदारों और गांव के लोगों ने बस मालिक के घर के बाहर डेड बॉडी रख दी हैं और लाखों रुपए मुआवजा मांग रहे हैं और लाशों का अंतिम संस्कार नहीं कर रहे हैं। समाचार लिखने तक बस मालिक के घर पर पथराव किया जा रहा था।

क्या कहते हैं अधिकारी!

पुलिस बल और एसडीओपी मौके पर पंहुच गए हैं और स्थिती नियंत्रण में है। मामले को समझकर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी बाजार खुले हैं।

अमित कुमार एसपी रतलाम!