
SAS Transfer: राज्य प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले,अनिल भाना बने नगर निगम रतलाम के कमिश्नर
रतलाम: SAS Transfer: राज्य शासन ने कल देर रात राज्य प्रशासनिक सेवा के 2 अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। दोनों ही अधिकारी इस समय रतलाम में पदस्थ हैं।
राज्य प्रशासनिक सेवा में 2014 बैच के अधिकारी, भू प्रबंधन अधिकारी जिला रतलाम अनिल भाना को नगर निगम रतलाम का कमिश्नर पदस्थ किया गया है।
2011 बैच के अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रतलाम को नगर निगम इंदौर का अपर आयुक्त बनाया गया है।
*यहां देखिए राज्य शासन द्वारा जारी आदेश*






