MCX का सट्टा करते 2 सटोरिए पकड़ाए, 2 आरोपी फरार! 

करोड़ों के हिसाब की डायरी, सट्टा उपकरण जप्त!

2013

MCX का सट्टा करते 2 सटोरिए पकड़ाए, 2 आरोपी फरार! 

Ratlam : SP राहुल कुमार लोढ़ा ने जिले भर में सट्टेबाजी पर अंकुश लगाने को लेकर सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हैं। इसे लेकर शहर की थाना माणकचौक थाना प्रभारी प्रीति कटारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

IMG 20231219 WA0079

थाना प्रभारी कटारे को मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने चांदनीचौक सराफा बाजार स्थित दीप अग्रवाल की दुकान पर दबिश दी। जहां 2 व्यक्ति दूकान में बैठकर लोगों से मोबाईल पर वाट्सअप एवं लेपटॉप के जरिए बात करते हुए लेपटॉप पर कुछ टाइपिंग करते हुए दिखाई दिए जो अवैध रूप से एमसीएक्स मार्केट का हिसाब किताब लिख रहे थे।

 

दोनों व्यक्तियों का नाम पता पुछने पर 1 ने अपना नाम दीप पिता दिनेश अग्रवाल उम्र 29 निवासी 16 चांदनीचौक एवं दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम गोविन्द उर्फ डमरु पिता कन्हैयालाल अग्रवाल 50 निवासी 16 चांदनीचौक का होना बताया। दीप अग्रवाल से पुलिस को मिले सेमसंग मोबाईल के वाट्सअप ग्रुप में एमसीएक्स सट्टे का करीबन 1,73,38493 रुपए का हिसाब मिला।

 

गोविन्द उर्फ डमरु से मिलें सेमसंग मोबाईल के वाट्सअप चेटिंग में चुनाव के सट्टे का भाव लिखा हुआ पाया गया। दीप अग्रवाल एवं गोविन्द उर्फ डमरु से एमसीएक्स मार्केट का सट्टा लिखने के संबंध में वैध लायसेंस अथवा दस्तावेजों के बारे में पुछने पर उन्होंने लायसेंस व दस्तावेज नहीं होना बताया। पुलिस को घटनास्थल पर मिली समस्त सट्टा सामग्री जप्त कर, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अपराध क्रमांक -657/23 धारा 3(4) एवं 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

पुलिस द्वारा आरोपियों से पुछताछ करने पर आरोपी दीप अग्रवाल ने बताया की उपरोक्त सोदा मेरे द्वारा इंदौर के मनीष होल्कर निवासी सराफा बाजार को एवं बंटी केडी उर्फ अतुल अग्रवाल निवासी रतलाम को उसके मोबाईल नम्बर पर किया जाता हैं जिसका हिसाब सप्ताह में एक बार शनिवार को किया जाता हैं एवं सोमवार को हार-जीत की लेन-देन होती थी ।

 

आरोपी दीप अग्रवाल एवं गोविन्द उर्फ डमरु का उक्त कृत्य धारा 3(4) ध्रुत अधिनियम एवं 4 (क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का पाया जाने पर आरोपी दीप अग्रवाल से एक सेमसंग कम्पनी का काले रंग का स्मार्ट मोबाईल फोन एवं आरोपी गोविन्द उर्फ डमरु से एक सेमसंग कम्पनी का मोबाईल, 1 लेपटाप एचपी कम्पनी का जप्त किया गया।

 

पुलिस ने प्रकरण में आए साक्ष्य व गिरफ्तार शुदा आरोपीयों के कथन के आधार पर अपराध मे संलिप्त अन्य आरोपीयों की पहचान कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

आरोपियों से 35 हजार रुपए का एचपी कंपनी का लेपटाप, 10-10 हजार रुपए के 2 मोबाईल, 1,73,38,493 रूपए का सट्टे के लिखा हुए हिसाब की डायरी जप्त की गई। मौके से बन्टी केडी उर्फ अतुल अग्रवाल फरार हो गया। साथ ही सराफा बाजार इंदौर निवासी मनीष होल्कर जिसके यहां आरोपी सट्टा उतारते थे, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं।

 

आरोपियों को पकड़ने में माणकचौक थाना प्रभारी निरीक्षक प्रिति कटारे, कार्यवाहक उनि.एपी सिंह, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक नरेन्द्र सिंह चावड़ा, सुधीर, ज्ञानेन्द्र सिंह, महिला प्रधान आरक्षक, मीना राठौर, संजय सोनावा, रणवीर व अशरफ, अविनाश एवं सायबर शाखा प्रभारी उपनिरीक्षक अमित शर्मा, आरक्षक विपुल भावसार, हिम्मत का सराहनीय योगदान रहा।