कार सवार साधु के भेश में 2 ठग पकड़ाए, ग्रामीणों ने उतारी लूं!

839

कार सवार साधु के भेश में 2 ठग पकड़ाए, ग्रामीणों ने उतारी लूं!

Ratlam : रतलाम जिले के ग्राम बाजना में गुरुवार दोपहर में 2 लोगों को साधु का भेष धरे हुए पकड़ा, पकड़े गए यह दोनों आरोपी भोले-भाले ग्रामीणों को ठगने का काम करते थे। जिन ग्रामीण लोगों को इन दोनों बहुरुपियों ने ठगा था वह इन्हें ढुंढते-ढुंढते बाजना आ गए और पकड़ लिया। फिर सभी ग्रामीण जनों ने इन दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दें कि इन दोनों बहुरुपियों ने ग्राम शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत छावनी झोडिया में किसी महिला को बातों उलझाकर उससे डेढ़ किलो चांदी के आभूषण ठगकर भाग गए थे। जब महिला के परिजनों को इस घटना का पता चला तो उन्होंने इनका पीछा किया और बाजना में दोनों ठगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।

ठगी का मामला ग्राम शिवगढ़ थाने का होने पर दोनों ठगों को शिवगढ़ थाने भेज दिया गया। जहां पुलिस दोनों से पुछताछ कर रही हैं।

पकड़ाए दोनों आरोपियों के पास 1 कार और 3 अलग अलग नम्बरों की नम्बर प्लेट भी मिली हैं। पकड़े गए आरोपी के नाम अरविन्द परमार नाथ, करण परमार नाथ निवासी पेटलावद हैं दोनों कालबेलिया हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में लगी है। पुछताछ के बाद और ठगी के प्रकरण आ सकते हैं।