सांवरिया सेठ के भंडार से मिले दो किलो सोने के 20 बिस्किट और 4.90 करोड़ नगद

अभी 11 बोरों की गणना होना शेष

5497

सांवरिया सेठ के भंडार से मिले दो किलो सोने के 20 बिस्किट और 4.90 करोड़ नगद

 निम्बाहेडा से सचिन सोनी की रिपोर्ट

निंबाहेड़ा: चित्तौड़गढ़ जिले के मण्डफिया स्थित भगवान सांवरिया सेठ का भंडार रविवार को राजभोग आरती के बाद निर्धारित समय पर खोला गया।

मंदिर में हुई गणना में दो किलो वजनी सोने के बिस्किट एवं 4.90 करोड़ की नकद राशि निकली है।बता दें कि अभी 11 बोरों की गणना होना शेष है

*दान पात्र की राशि की गणना में यह रहें मौजूद* 

गणना के दौरान मंदिर मंडल के सीईओ गीतेश श्री मालवीय,मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर,सदस्य अशोक शर्मा,ममतेश शर्मा,भेरूलाल सोनी,श्रीलाल पाटीदार तथा संजय मंडोवरा मौजूद रहे।इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच,रोकड़िया नंदकिशोर टेलर,कालूलाल तेली,महावीर सिंह राजेंद्र शर्मा,लहरी लाल गाडरी,सुरक्षा प्रभारी रामसिंह आदि उपस्थित थे

*दान पात्र से एक करोड़ से अधिक के सोने के बिस्किट निकले* 

एक करोड़ के सोने के बिस्किट

भंडार से लगभग सौ-सौ ग्राम की 20 स्वर्ण बिस्किट निकले हैं।यह तकरीबन एक करोड़ से अधिक मूल्य के बराबर है। मंदिर प्रबंधन ने बताया कि इन बिस्किट की जांच तथा तोल के बाद ही पुष्टि हो पाएगी।

*नोटों की गणना को सार्वजनिक नहीं किया*

मंदिर मंडल अध्यक्ष ने की पुष्टि

सांवलिया जी मंदिर भंडार के नोटों की गणना को सार्वजनिक करने से कर्मचारियों ने इंकार कर दिया।इस पर मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया कि प्रथम दौर की गणना में 4 करोड़ 90 लाख रुपए की गणना हुई है।

*सांवरिया जी में आज मेला*

सांवलिया जी मंदिर में सोमवती अमावस्या का मासिक मेला सोमवार को आयोजित होगा। सोमवती अमावस्या व दूसरा सीता माता का मेला होने से यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना हैं।