20 IPS Officers Empanelled For DG Post: केंद्र में 20 IPS अधिकारी DG पोस्ट के लिए एंपेनल्ड

1128
DPC For IPS Promotion:

20 IPS Officers Empanelled For DG Post: केंद्र में 20 IPS अधिकारी DG पोस्ट के लिए एंपेनल्ड

नई दिल्ली: केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने 20 IPS अधिकारियों को डायरेक्टर जनरल और उसके समान पद के लिए एंपेनल्ड कर दिया है। इनमें से दो अधिकारी 1988 बैच और 18 अधिकारी 1990 बैच के हैं।
यह अधिकारी हैं: रश्मि शुक्ला और विवेक सहाय 1988 बैच.

इसके अलावा 1990 बैच के जो 18 अधिकारी हैं उनके नाम इस प्रकार हैं: राजविंदर सिंह भट्टी, श्याम भगत नेगी, शत्रुजीत सिंह कपूर, हरीनाथ मिश्रा,कमल पंत, एम कुलकर्णी, सदानंद वसंत दाते, वाय बी खुरानिया, राजीव कुमार शर्मा, अमरेंद्र कुमार सिंह, टी वी रविचंद्रन, दलजीत सिंह चौधरी, प्रशांत कुमार, राजीव रंजन वर्मा, रेणुका मिश्रा, सीमा अग्रवाल, एसएस चतुर्वेदी और तिलोत्तमा वर्मा ।