20 प्रतिशत बूथ खंडवा लोकसभा में संवेदनशील, डेढ़ हजार बूथों पर कैमरे से रखी जाएगी नजर

932
Prithvipur Assembly

भोपाल: खंडवा लोकसभा क्षेत्र के बीस प्रतिशत पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं। क्षेत्र की सभी आठ विधानसभाओं में ये बूथ हैं। इसमें सबसे ज्यादा पंधाना विधानसभा में हैं, जबकि सबसे कम देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील पोलिंग बूथ हैं। वहीं लोकसभा क्षेत्र के आधे पोलिंग बूथ पर इस बार कैमरे लगाकर उनसे भी नजर रखी जाएगी।

सभी संवेदनशील बूथों के लिए सुरक्षा की अलग से रणनीति जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन बना रहा है। संवेदनशील बूथों पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। यहां पर अर्द्धसैनिक बल भी तैनात किए जाएंगे। खंडवा लोकसभा में कुल 2911 पोलिंग बूथ हैं। जिसमें से 574 पोलिंग बूथ संवेदनशील माने गए हैं। इन बूथों पर मतदान से पूर्व ही सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए जाएंगे।

संवेदनशील बूथों की यह है स्थिति
खंडवा में 74, पंधाना में 99, मांधाता में 72, बुरहानपुर में 68, नेपानगर में 63, बड़वाह में 71, भीकनगांव में 79 और बागली में 48 बूथ संवेदनशील हैं।

पहली बार 50 प्रतिशत बूथों पर कैमरे से नजर
इस क्षेत्र में पहले बार 50 प्रतिशत पोलिंग बूथों पर कैमरे से नजर रखी जाएगी। करीब 1455 पोलिंग बूथों पर कैमरे लगाए जाएंगे। खंडवा में 195, पंधाना में 192, मांधाता में 153, बुरहानपुर में 223, नेपानगर में 184, बड़वाह में 162, भीकनगांव में 168 और बागली में 178 पोलिंग बूथ पर कैमरे लगाए जाएंगे।