2006 बैच के IAS डॉ. सुदाम खाड़े ने ग्वालियर संभाग आयुक्त का कार्यभार संभाला

2310

2006 बैच के IAS डॉ. सुदाम खाड़े ने ग्वालियर संभाग आयुक्त का कार्यभार संभाला

ग्वालियर: भारतीय प्रशासनिक सेवा में वर्ष-2006 बैच के IAS अधिकारी डॉ. सुदाम पी. खाड़े ने आज ग्वालियर संभाग आयुक्त का कार्यभार संभाल लिया है।उन्होंने गुरूवार को राजस्व भवन पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया।

डॉ. सुदाम खाड़े इससे पहले भोपाल में आयुक्त स्वास्थ्य सेवायें तथा पदेन सचिव मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ थे।

संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण करने के पश्चात डॉ. सुदाम ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। साथ ही आयुक्त कार्यालय के विभिन्न सेक्शनों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा की।