2008 Batch IAS Gets Additional Charge: पी बाला किरण को NRA के सचिव का अतिरिक्त प्रभार

221

2008 Batch IAS Gets Additional Charge: पी बाला किरण को NRA के सचिव का अतिरिक्त प्रभार

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में केरल कैडर के 2008 बैच के अधिकारी पी बाला किरण को अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA) का सेक्रेटरी सह एग्जामिनेशन कंट्रोलर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

बाला किरण वर्तमान में डीओपीटी में जॉइंट सेक्रेटरी हैं। उन्हें NRA के सचिव का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा गया है और यह प्रभार जॉइंट सेक्रेटरी स्तर का है।

इस संबंध में डीओपीटी ने आदेश जारी कर दिए हैं।