2008 Batch IPS Gets Posting at Centre: डॉ. विकास पाठक की केन्द्र में नियुक्ति

782
IPS Reshuffle

2008 Batch IPS Gets Posting at Centre: डॉ. विकास पाठक की केन्द्र में नियुक्ति

मीडियावाला के नेशनल हेड गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

नई दिल्ली: राजस्थान केडर के IPS अफसर डॉ. विकास पाठक की केन्द्र में नियुक्ति हुई है. उन्हे इंडो-तिब्बती बॉर्डर पुलिस में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पद पर नियुक्ति मिली है. राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है. ऐसे में वे 5 वर्ष या अगले आदेश तक इस पद पर रह सकते है.

बता दें कि कोटा ग्रामीण व शहर,नागौर जिले में वे एसपी रह चुके है. पुलिस अपराध शाखा में डीसीपी,जयपुर दक्षिण में डीसीपी इंटलिजेंस,सीआईडी मानवाधिकार में एसपी रह चुके है. इस समय डीआईजी कार्मिक पुलिस मुख्यालय है. विकास पाठक 2008 बैच के IPS है.