2009 Batch IAS Gotmare: IAS अधिकारी गॉटमारे को केंद्र में डायरेक्टर एक्सपेंडिचर बनाया गया 

541

2009 Batch IAS Gotmare: IAS अधिकारी गॉटमारे को केंद्र में डायरेक्टर एक्सपेंडिचर बनाया गया 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2009 बैच के असम कैडर के अधिकारी चिन्मय पुंडलीकर गोटमारे को केंद्र सरकार में एक्सपेंडिचर डायरेक्टर बनाया गया है।

गोटमारे केंद्र में सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत अप्रैल 2028 तक प्रतिनियुक्ति पर गए हैं और उन्हें यह महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है।

IAS Ravi Kota Takes Charge As CS: 1993 बैच के IAS अधिकारी रवि कोटा ने असम के मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया 

2019 Batch IAS Jay Shivani: भोपाल के लाल का कमाल, 4 साल की सर्विस में बने कमिश्नर! 

इस संबंध में DOPT द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए अगर अधिकारी की ड्यूटी चुनाव कार्यो में लगाई गई हो तो इलेक्शन कमीशन से स्वीकृति लेने के बाद ही वे नए पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

 *देखिए DOPT द्वारा जारी आदेश*

Screenshot 20240401 122815 172

Finance Ministry Issued Clarification: नए टैक्स सिस्टम पर अफवाहों से सावधान!