
2161 Cr Liquor Scam – ED’s Big Action: कांग्रेस भवन सहित पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश की संपत्ति भी अटैच
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर। 2161 Cr Liquor Scam – ED’s Big Action: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ में सुकमा का कांग्रेस भवन अटैच कर लिया है। देश में पहला मामला,जब किसी राजनीतिक दल के कार्यालय को ED ने अटैच किया है।
इसी के साथ पूर्व मंत्री कवासी लखमा और उसके बेटे हरीश की संपत्ति भी अटैच की गई है।
छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित आबकारी घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता और जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा के साथ उनके बेटे हरीश लखमा की 6 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी है। ईडी की इस कार्रवाई में सुकमा स्थित कांग्रेस कार्यालय भवन को भी अटैच किया गया है, जो लखमा परिवार के स्वामित्व में बताया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2161 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ा एक्शन लेते हुए सुकमा स्थित कांग्रेस भवन को प्रोविशनली अटैच कर दिया है।
इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार की बदले की राजनीति बताते हुए तीखा हमला बोला है।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के निर्देश पर केंद्रीय एजेंसियां अपनी सीमाओं को लांघ रही हैं। आज कांग्रेस के जिला कार्यालय सुकमा को ईडी ने अटैच किया है। यह भाजपा के राजनीतिक षड्यंत्र का एक हिस्सा है। कांग्रेस पार्टी तो अपने जिला कांग्रेस भवन को बनाने के हमारे आय के स्रोत हैं, उसका एक-एक पाई का हिसाब दे देगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज से नहीं, आज़ादी के पहले से अपने कार्यकर्ताओं के सहयोग से अपना कार्यालय बनाती रही है। रायपुर का कांग्रेस भवन इसका उदाहरण है। जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम भवन बनाए गए हैं, वे उसके उदाहरण हैं। विपक्ष में रहते हुए हमने आलीशान शंकर नगर में अपना प्रदेश कांग्रेस का मुख्यालय बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ED की जांच में यह सामने आया है कि हरीश लखमा ने आबकारी घोटाले से अर्जित काले धन का निवेश अचल संपत्तियों में किया था, जिसे अब ईडी ने जब्त किया है। अटैच की गई संपत्तियों में सुकमा स्थित बहुमूल्य भूमि, भवन, और बैंक खातों में जमा राशि भी शामिल है।
*जेल में बंद हैं कवासी लखमा*
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा पहले से ही आबकारी घोटाले में गिरफ्तार होकर न्यायिक हिरासत में हैं। अब उनके बेटे हरीश लखमा की संपत्तियों पर की गई यह कार्रवाई मामले को और गंभीर बना रही है। ED के दस्तावेजों के अनुसार, हरीश लखमा पर अपने पिता के प्रभाव का उपयोग कर सरकारी शराब ठेकों और टेंडर प्रक्रिया में घोटाले को अंजाम देने के आरोप हैं।





