21st Day of Survey in Bhojshala : हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : भोजशाला के सर्वे का आज 21वां दिन है। एएसआई की सर्वे टीम सुबह 8 बजे से पहले भोजशाला परिसर पहुंची। टीम के 18 अधिकारी और कर्मचारियों के साथ 22 मजदूरों ने भोजशाला में प्रवेश किया। उनके साथ हिंदू और मुस्लिम पक्षकार भी पंहुचे। आज ईद उल फितर होने से शहरभर में पुलिस की तैनाती और पेट्रोलिंग जारी है। भोजशाला में भी पुलिस के पुख्ता बंदोबस्त है और सारी व्यवस्था चाक चौबंद है।
अब तक सर्वे परिणाम दायक
हिंदू पक्ष की तरफ से सर्वे में शामिल गोपाल शर्मा ने परिसर में प्रवेश से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज सर्वे का 21वां है। सर्वे की 21 दिनों में जो गति है वह निश्चित ही परिणामकारी रही। आने वाले समय में यहां मशीनों का उपयोग भी बढ़ेगा। यहां मिलने वाले साक्ष्य प्रमाणिकता सिद्ध करेंगे। सर्वे टीम की संख्या भी बढ़ने वाली है। परिणाम को लेकर जो पिटीशन दायर की थी, हम वह परिणाम प्राप्त करेंगे।
जो भी हो रहा है अभी तक सिस्टमैटिक ढंग से
उधर, मुस्लिम पक्ष के अब्दुल समद (अध्यक्ष कमाल मौलाना वेलफेयर सोसाइटी) ने कहा कि सभी हमवतनों को और मुस्लिम समाज की और से ईद की हार्दिक बधाई। हम आशा करते हैं देश में और धार मे अमन शांति बनी रहेगी और जो भय का वातावरण और जो अफवाह का दौर चल रहा है, उससे सावधान रहें। देश अपना, शहर अपना है संयम बनाए रखें। कोर्ट अपना काम करेगी और एएसआई अपना काम करेगी। जो भी हो रहा है अभी तक सिस्टमैटिक ढंग से और प्रॉपर तरीके से कोर्ट के आदेश के अनुसार हो रहा है। इसमें मुस्लिम समाज की ओर इसमें मैं मुस्लिम समाज की ओर से रिप्रेजेंटेटिव हूं। वरिष्ट लोगों का आशीर्वाद हमारे साथ है और जो भी चल रहा है बेहतर चल रहा है। इसके बेहतर नतीजे आएंगे।
अंदर जो काम चल रहा है, वह जारी है। जो शिलालेख निकले हैं, उसके लिए साइंस वाली टीम की जरूत आएगी। वे लोग आएंगे और उनके हिसाब से केमिकल से सफाई करेंगे। वे उनके तरीके से कार्बन डेटिंग करके शिलालेखों पर जो लिखा है उसे पढ़ने की कोशिश करेंगे। असल में कौन सी भाषा है किस एंगल में लिखा गया है किस हिसाब से लिखा गया किस सन में लिखा गया उनके हिसाब से शिलालेखों का पूरा अनुमान तरीके से उसे पढ़ने की कोशिश करेंगे।