22 Cows Dead: बिजली गिरने से स्वामी परमहंस की गौशाला में 22 गायों की मौत
छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर जिले में 22 गायों की मौत का मामला सामने आया है जहां हाईटेंशन और बड़ी लाईन के बिजली का तार टूटने और उसके करंट चपेट में आने से यह हादसा हुआ है। जहां इस हादसे का शिकार कई अच्छी नस्ल की गायें हुई हैं।
●प्रबंधक ने दी जानकारी..
सिजई गौशाला धाम के प्रबंधक ने बताया कि गौशाला के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के दो तार टूटने से उसकी चपेट में आने से 22 गायों की मौत हो गई। इन गायों में साहीवाल, हरियाणा नस्ल की थीं जिसमें 10 फीमेल और 12 मेल गायें थीं।
●गायों का PM कराया..
घटना और मामले की जानकारी लगाने पर ब्लॉक खंड चिकित्सा अधिकारी महेंद्र शाक्य एवं बिजली विभाग कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचक सम्बंधित कार्यवाही कर गायों को PM के लिये भिजवाया है और अग्रिम विधि संवत कार्यवाही जारी है।
●साध्वी ऋतंभरा के गुरु स्वामी परमहंस की है गौशाला..
बता दें कि छतरपुर जिले के लवकुशनगर के पास सिजई गांव में साध्वी ऋतंभरा के गुरु स्वामी परमहंस की गौशाला है जो सजाई में स्थित है। जहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते हाईटेंशन लाइन के तार टूट जाने से एक साथ यहां उपस्थित और उसकी चपेट में आने से 22 गायों की मौत हो गई है। जहां अब इस घटना को लोग बेहद अफसोसजनक, दुःखद और शर्मनाक बता रहे हैं।