काटने के लिए लें जाएं जा रहें 24 पाड़ो को जब्त कर गौशाला पहुंचाया!

1373

काटने के लिए लें जाएं जा रहें 24 पाड़ो को जब्त कर गौशाला पहुंचाया!

Ratlan : पार्षद विशाल शर्मा को सूचना मिली थी कि जावरा रोड़ होंडा शोरूम में सामने अवैध रूप से पाडे़ काटने के लिए लें जाया जा रहें हैं।

स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा को इस मामले की दूरभाष पर सूचना मिलने पर नगर निगम स्वास्थ्य विभाग का दल मौके पर पंहूचा और स्पाट से 24 पाड़ो को जब्त कर गौशाला भेजा गया साथ ही बंजली बायपास से 25 किलो मटन जब्त कर नष्ट किया गया व 5 आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला भेजा गया।

कार्यवाही के दौरान दल प्रभारी राजेन्द्र सिंह पवांर, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी के अलावा राकेश शर्मा, कृष्णदास बैरागी, रवि टाक, अनवर पठान, चरण सिंह सहित नागरिक मौजूद रहें।