मुख्यमंत्री कार्यालय भवन बी-8 और बी-1 के निर्माण पर खर्च कर दिए 245 लाख 77 हजार
भोपाल : लोक निर्माण विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय भवन बी-8 के निर्माण के लिए 193 लाख 80 हजार रुपए खर्च किए है वहीं बी-1 74 बंगले में अतिरिक्त निर्माण कराने के लिए 52 लाख 97 हजार रुपए इस तरह राजधानी में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए दो बंगलों पर ही 245 लाख 77 हजार रुपए खर्च कर दिए गए।
विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल के जवाब में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने यह जानकारी दी। ग्रेवाल ने पूछा था कि एक अप्रैल 2022 से प्रश्न दिनांक तक की अवधि में मुख्यमंत्री और मंत्रिगणों को आवंटित किन किन शासकीय आवास गृहों के रखरखाव मरम्मत, रंग रोगन, साज सज्जा एवं अतिरिक्त निर्माण कार्यो और विद्युत देयकों एवं नलों के बिलों पर कितनी कितनी राशि व्यय की गई। इसके जवाब में मंत्री ने बताया कि दो आवासों पर 245 लाख 77 हजार रुपए खर्च किए गए। ग्रेवाल ने यह भी पूछा था कि राज्य के किन किन मंत्रियों को उनके गृह जिलों में लोक निर्माण विभाग के आवंटित शासकीय आवास गृहों में उक्त अवधि में रखरखाव, मरम्मत रंगरोगन, साज सज्जा एवं अतिरिक्त निमा्रण कार्यो बिजली, पानी के बिलों पर राशि खर्च की गई। इसके जवाब में लोनिवि मंत्री ने बताया कि गृह जिलों में लोक निर्माण विभाग के कोई शासकीय आवास मंत्रियों को आवंटित नहीं है। धार जिले में शासकीय आवास गृहों में इस अवधि में रखरखाव सहित अन्य कार्यो पर आवंटित और खर्च की गई राशि की जानकारी भी विधायक ने पूछी थी।