25 लाख की कार लूटी, लुटेरे को पकड़ने एसपी सीधी हुए सक्रिय, 4 घंटे में धराए आरोपी

690

भोपाल. सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव की तत्परता से 25 लाख रुपए की कार लुटने वाले आरोपी चंद घंटे में ही सलाखों के पीछे पहुंच गया। आरोपी ने यह वारदात आॅटो मोबाइल एजेंसी पर की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक सक्रिय हुए और आरोपियों को कार सहित पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार को जमोड़ी पुलिस को सूचना मिली थी कि उनके क्षेत्र की एक आॅटो मोबाइल एजेंसी से एक कार को लूट कर बदमाश भागे हैं। दोनों बदमाश मोटर साइकिल से आए थे और कार की एजेंसी पर अंदर आए।

अंदर आते ही दोनों ने कर्मचारी पुरुषोत्तम से मारपीट की और बाहर खडी नई कार की चाबी छिनकर भाग गए। एक आरोपी कार में बैठा और तेजी से कार को लेकर फरार हो गया।

एजेंसी से पुलिस को सूचना मिली। थाना पुलिस ने एसपी को बताया। इसके बाद एसपी मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सड़कों पर उतार दिया। जगह-जगह पुलिस की चैकिंग की खबर सुनकर आरोपी खजूरी कोठार मार्ग के सुनसान इलाके में कार खड़ी कर भाग गए। कार को पुलिस ने बरामद कर, आरोपी की तलाश शुरू की।

पता चला कि इस घटना में दीपक तिवारी उर्फ दीपू भी शामिल था। इसको पुलिस ने पकड़ा और पूछताछ की, जिस पर पता चला कि उसने अपने भाई राहुल तिवारी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दबिश देकर राहुल को भी गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में एसपी ने लूट का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों और अफसरों को दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।