छठे वेतनमान(6th pay scale) में देय मंहगाई भत्ते की दर में 25 प्रतिशत की वृद्धि

मंहगाई भत्ता बढ़कर 196 प्रतिशत, आदेश जारी

1239
Bridge Course

छठे वेतनमान(6th pay scale) में देय मंहगाई भत्ते की दर में 25 प्रतिशत की वृद्धि

भोपाल. राज्य शासन ने छठे वेतनमान(6th pay scale) में देय मंहगाई भत्ते की दर में एक मार्च 2022 से 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। इसका भुगतान अप्रैल 2022 से होगा। वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। इस वृद्धि से मंहगाई भत्ते की दर एक मार्च 2022 से 196 प्रतिशत हो जायेगी।

उल्लेखनीय है कि वित्त विभाग के परिपत्र 26 अक्टूबर 2021 द्वारा राज्य शासन के छठे वेतनमान(6th pay scale) में वेतन प्राप्त कर रहे शासकीय सेवकों को मार्च 2022 (भुगतान अप्रैल 2022) से 171% की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।

6th pay scale

शासन द्वारा मंहगाई दर में बढ़ोतरी के निर्णय से छठे वेतनमान में महंगाई भत्ता की दर मार्च 2022 से (भुगतान अप्रैल 2022) बढ़कर 196% हो जाएगी।