250 बच्चों को वक्फ बोर्ड की योजना में मिली छात्रवृत्ति!

संपत्ति का इस्तेमाल शिक्षा और अन्य सामाजिक कार्य में लगे : डॉ पटेल!

509

250 बच्चों को वक्फ बोर्ड की योजना में मिली छात्रवृत्ति!

Ratlam : शहर के नाहरपुरा स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल उर्दू हायर सेकंडरी स्कूल में वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल रविवार को एक दिनी दौरे पर रतलाम आए थे उन्होंने बोर्ड की योजना के तहत एमजीएम उर्दू स्कूल में 250 बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय भी विशेष रूप से मौजूद रहें। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमिन सदर इब्राहिम शेरानी ने स्वागत भाषण दिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा की सरकार जब से बनी हैं तब से सिर्फ समाज उत्थान के लिए कार्य कर रहीं हैं। कृषक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, मेयर प्रहलाद पटेल, शहर काजी अहमद अली, वक्फ बोर्ड निदेशक फैजान खान, जिला वक्फ बोर्ड अध्यक्ष बबलू पटेल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मंसूर जमादार, हज कमेटी अध्यक्ष हाजी फैय्याज खान, पार्षद शबाना खान, विजय सिंह चौहान, जकारिया खान, शाकिर मेव आदि मंचासीन थे।

IMG 20250121 WA0042 scaled

अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल ने कहा कि बोर्ड उर्स के साथ अब शिक्षा पर भी खर्च करेगा, इससे समाज की प्रगति, तरक्की और विकास होगा। डॉ पटेल ने अंजुमन, एमजीएम उर्दू स्कूल, छोटू बादशाह की दरगाह, मदरसा आयशा सिद्दीका का भी निरीक्षण किया। इस दौरान सलीम मेव, इसरार रहमानी, वाजिद खान, तनवीर कुरैशी, सलीम कुरैशी, अख्तर खान, सलामत शाह, अनवाज अली आदि मौजूद रहें।

IMG 20250121 WA0044 scaled

संचालन साहित्यकार अब्दुल सलाम खोकर, इमरान हुसैन ने तथा आभार मुबारिक शैरानी ने माना! कार्यक्रम के अंत में अंजुमन की सालाना गतिविधियों के कैलेंडर का विमोचन किया गया तथा रेलवे सीसीआई बाबर कुरैशी, पत्रकार शाहरुख कुरैशी, सलीम कुरैशी का सम्मान किया गया।