26 IAS Officers Empanelled for JS Post At Centre: MP से भी 2 IAS अधिकारी शामिल

1103
Another IAS asked for VRS

26 IAS Officers Empanelled for JS Post At Centre: MP से भी 2 IAS अधिकारी शामिल

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कल देर रात भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2007 बैच के 26 IAS अधिकारियों को ज्वाइंट सेक्रेट्री या ज्वाइंट सेक्रेट्री इक्विवेलेंट (Joint Secretary और Equivalent) के पद पर एंपेनल्ड किया है। इन अधिकारियों में मध्यप्रदेश कैडर के 2007 बैच के IAS अधिकारी शशांक मिश्रा और संकेत भोंडवे भी शामिल हैं।

जिन अधिकारियों को ज्वाइंट सेक्रेट्री या इक्विवेलेंट के पद पर एंपेनल्ड किया गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
नीला मोहनन, अभिषेक देव, जूही मुखर्जी, अभ्यंकर अमिया अजीत, गोविंद जायसवाल, विजय कुमार मंत्री, वीरेंद्र मित्तल, अभिषेक भगोटीया, मोहम्मद सोहेल, केसी देवासेनापति, आर्द्र अग्रवाल, शैनामोल ए, निरुपमा जे डांगे, संकेत एस भोंडवे, व्यसन आर, रविंद्र प्रताप सिंह, टीना सोनी, विष्णु चरण मल्लिक, आनंदी, जितेंद्र सिंह राजे, पौसुमी बसु, रजत कुमार सैनी, प्रशांत कुमार गोयल, आलोक तिवारी और मुथु कुमार सेमी बी।