26 Inches of Rain : अभी तक इंदौर जिले में 26 इंच बारिश दर्ज!

पिछले साल अभी तक 17 इंच से अधिक औसत वर्षा दर्ज की गई थी!

430

26 Inches of Rain : अभी तक इंदौर जिले में 26 इंच बारिश दर्ज!

Indore : सुबह साढ़े 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में इंदौर जिले के सांवेर में सर्वाधिक 42.4 मिलीमीटर (डेढ़ इंच से अधिक) वर्षा हुई। इसी तरह देपालपुर क्षेत्र में 37.5 मिलीमीटर (लगभग डेढ़ इंच) वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसे मिलाकर जिले में इस अवधि में 21.9 मिलीमीटर (पौन इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गई।

इसके साथ ही जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक 672.7 मिली मीटर (लगभग साढ़े 26 इंच) औसत वर्षा हो चुकी है। यह गत वर्ष इस अवधि में हुई वर्षा से 232.6 मिली मीटर (9 इंच से अधिक) अधिक है। पिछले साल अभी तक जिले में 440.1 मिली मीटर (17 इंच से अधिक) औसत वर्षा दर्ज की गई थी।

कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार इस साल अभी तक जिले के वर्षामापी केन्द्र इंदौर में 560 मिमी, महू में 579 मिमी, सांवेर में 749.8 मिमी, देपालपुर में 972.3 मिमी, गौतमपुरा में 601.8 मिमी और हातोद में 573.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष अब तक जिले के वर्षा मापी केन्द्र इंदौर में 475.6 मिमी, महू में 448 मिमी, सांवेर में 409.8 मिमी, देपालपुर में 516.3 मिमी, गौतमपुरा में 351 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी।