मंडी की 26 दुकानें सील, कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्यवाही

372

छतरपुर: कृषि उपज मंडी छतरपुर की 26 दुकानों को नियमानुसार अनुबंध नहीं होने पर सील करने की कार्यवाही की गई है। एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी छतरपुर विनय द्विवेदी ने बताया कि पंचान सत्य तस्दीक करते हुए पंचगणों, सचिव मंडी एवं समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी मंडी प्रांगण छतरपुर की दुकान क्रमांक 05, 06, 07, 08, 09, 10, 18, 19, 23, 24, 28, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 36, 37, 49, 60, 61, 62, 63, 64 एवं 65 उपरोक्त सभी 26 दुकानों का नियमानुसार फर्म द्वारा अनुबंध ना होने की स्थिति में दुकान में ताला डालकर दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई है।

जहां यह पूरी कार्यवाही छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन और आदेश पर हुई है। जहां अब इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।