विद्युत कंपनियों के अभियंताओं एवं कार्मिकों का 3 दिवसीय मंथन जबलपुर में

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर 5 मई को करेंगे शुभारंभ

891
Electricity Rates Reliefसब्सिडी

भोपाल. मध्यप्रदेश की समस्त विद्युत कंपनियों के अभियंताओं एवं कार्मिकों के आत्म-निरीक्षण पर केन्द्रित तीन दिवसीय ‘मंथन-2022’ का आयोजन जबलपुर के तरंग प्रेक्षागृह में 5 से 7 मई तक किया गया है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंथन-2022 का उद्घाटन 5 मई को प्रात: 10 बजे करेंगे और मैदानी अमले से भी संवाद करेंगे। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय दुबे, सचिव ऊर्जा एवं एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विवेक पोरवाल, विद्युत कंपनियों के प्रबंध संचालक, देश के विद्युत क्षेत्र के विशेषज्ञ, प्रदेश की 6 विद्युत कंपनियों के मुख्य अभियंता से ले कर तकनीकी स्तर तक के कार्मिक हिस्सा लेंगे। मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को मंथन-2022 के लिये नोडल एजेंसी बनाया गया है।

क्या है मंथन-2022

नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ मंथन-2022 ऊर्जा क्षेत्र में विश्व स्तर पर अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में क्षेत्र के विशेषज्ञों से आत्म-निरीक्षण करने और सीखने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। ऊर्जा क्षेत्र के सफल परिवर्तन में बाधक तत्वों से निपटने के तरीके पर विचार-विमर्श और आपसी संवाद करने का अवसर प्रदान करेगा। ‘मंथन-2022’ का उद्देश्य ऊर्जा संक्रमण या परिवर्तन की रणनीति बनाने और वित्तीय स्थिरता हासिल करने पर ध्यान केंद्रित करना है। तीन दिनों तक प्रदेश की विद्युत कंपनियों के अभियंता और कार्मिक आत्म-निरीक्षण के दौरान ऊर्जा विशेषज्ञों, अकादमिक एवं प्रेक्टिसनर और आपस में स्वयं सीख कर-‘क्या हासिल कर सकते हैं’ जैसे मुद्दे पर चिंतन करेंगे। ‘मंथन-2022’ का शीर्ष उद्देश्य हानियों को कम करना और उपभोक्ताओं की शिकायतों को कम करना है।

देश के विख्यात विशेषज्ञ देंगे प्रस्तुतिकरण

तीन दिवसीय आयोजन में देश के विद्युत क्षेत्र के विशेषज्ञ प्रस्तुतिकरण देंगे। केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के सचिव श्री आलोक कुमार, महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के डायरेक्टर श्री त्रिपुरा डिस्काम के पूर्व एमडी श्री एम.एस. काले, एनटीपीसी के एजीएम श्री बी.बी. पाधी, विश्व बैंक की सुश्री सुरभि गोयल, पावर सिस्ट्म ऑपरेशन कार्पोरेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री वी. बालाजी, पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के डीजीएम श्री सी.पी. अवस्थी, सीईएससी कोलकाता के श्री शांतनु सेन, इंडिया स्मार्ट ग्रिड फोरम एवं ग्लोबल स्मार्ट ग्रिड फेडरेशन के चेयरमेन श्री रेजी पिल्लई, पीडब्ल्यूसी श्री सामितोष मोहपात्रा, एमआईटी के स्टीफन, एनएलडीसी के श्री समीर सक्सेना, रिन्यू पावर के श्री अभिषेक रंजन, श्री अलफ्रेड मनोहर, श्री हरमनजीत सिंह नेगी अलग-अलग सत्रों में विद्युत संबंधी विषयों पर प्रस्तुतिकरण देंगे।

खेल और सांस्कृतिक आयोजन भी

‘मंथन-2022’ के दौरान क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, बिलियर्ड, शतरंज के मैच होंगे। सांस्कृतिक गतिविधि में अंतर विद्युत कंपनी गायन, नृत्य और प्रहसन स्पर्धाएँ होंगी।