3 दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ!

391

3 दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ!

 

Ratlam : कॉपरेशन क्रिकेट क्लब के नेतृत्व में 3 दिवसीय क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ शहर के आरपीएफ ग्राउंड पर हुआ। टुर्नामेंट के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय तथा विशेष अतिथि पूर्व एल्डर मेन महेश अग्रवाल रहें। अध्यक्षता क्रीड़ा भारती अध्यक्ष अनुज शर्मा ने की। प्रारंभ में अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

 

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि आज का समय मोबाइल एवं इंटरनेट का हो गया हैं, ऐसे में शरीर को स्वस्थ रखना एक चुनौती हैं। खेलकूद हमारे शरीर, मन को स्वस्थ बनाए रखने के लिए बहुत आवश्यक हैं, उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह हैं कि कॉपरेशन क्रिकेट टुर्नामेंट में हर उम्र के खिलाड़ी भाग लें रहें हैं। विशेष अतिथि महेश अग्रवाल ने कहा कि क्रिकेट हमारे देश का सबसे लोकप्रिय खेल बन चुका हैं, ऐसी प्रतियोगिताओं से नई प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलता हैं।

 

इस दौरान क्लब अध्यक्ष अनिरुद्ध शर्मा, अभय लोढ़ा, मिलन राखेचा, मितेश अग्रवाल, निखिल मिश्रा, राहुल श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहें।