3 Gold Medals For Ratlam’s Daughter: रतलाम की बेटी को मिले 3 स्वर्ण पदक 

647

3 Gold Medals For Ratlam’s Daughter: रतलाम की बेटी को मिले 3 स्वर्ण पदक

Ratlam : शहर की कृतिका करींदकर को विक्रम विश्वविद्यालय में हुए सम्मान समारोह में तीन स्वर्ण पदक मिले हैं।कृतिका को एमएससी गणित की परीक्षा में विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान के लिए स्वर्ण पदक,एमएससी की परीक्षा में विज्ञान संकाय में विश्वविद्यालय की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए युधिष्ठिर भार्गव स्वर्ण पदक, एमएससी (गणित) की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए वरहमिहिर स्वर्ण पदक मिला हैं।

कृतिका को यह अवार्ड प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उज्जैन में हुए समारोह में नवाजे।

कृतिका अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षक डॉ.यशवंत कुमार मिश्रा,डॉ.संजय वाते, गणित विभाग के प्रमुख डॉ पी.सी.पाटीदार,प्रोफेसर डॉ. भावना देशपांडे,प्रोफेसर वासुदेव वारंगे,डॉ.अमरीश हांडा,प्रो. अनिल गुप्ता,मनोज टांक, बजरंग माली और पवन माली को देती हैं।कृतिका कहती हैं कि माता-पिता,परिवारजन,गुरुजनों और सहपाठियों के उचित मार्गदर्शन,सहयोग के चलते ही यह संभव हो सका हैं।