3 IAS Officer’s Transfer: CM के सचिव को गढ़वाल आयुक्त का भी प्रभार

816
Major Administrative Reshuffle

3 IAS Officer’s Transfer: CM के सचिव को गढ़वाल आयुक्त का भी प्रभार

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने नौकरशाही में फेरबदल करते हुए 3 अधिकारियों के नए आदेश जारी किए है। सीएम के सचिव आईएएस विनय शंकर पांडे को गढ़वाल आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इसके अलावा रुद्रप्रयाग के डीएम मयूर दीक्षित को टिहरी व टिहरी के डीएम सौरभ गहरवार को रुद्रप्रयाग का डीएम बनाया गया है।दोनो अधिकारियों की अदला बदली की गई है।

WhatsApp Image 2023 07 02 at 10.11.51 AM

गौरतलब है कि आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार के रिटायरमेंट के बाद तीन महीने का एक्सटेंशन भी जून महीने में समाप्त हो गया।

इसके बाद हरिद्वार में डीएम रहे विनय शंकर पांडे को सीएम कार्यालय में अहम जगह दी गई। अब पांडे को आयुक्त गढ़वाल की अतिरिक्त रूप से अहम जिम्मेदारी दी गयी।