3 IAS officer’s Transfer: आगरा और कानपुर में नए कमिश्नर पदस्थ

630
Major Administrative Reshuffle

3 IAS officer’s Transfer: आगरा और कानपुर में नए कमिश्नर पदस्थ

Lucknow: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। बुधवार को फिर कुछ IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए।

WhatsApp Image 2023 07 20 at 12.01.04 AM

नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी को आगरा का नया कमिश्नर बनाया गया है। अमित गुप्ता का तबादला कर कानपुर का कमिश्नर बनाया गया है।कानपुर के कमिश्नर लोकेश M को नोएडा की सीईओ रितु महेश्वरी की जगह पदस्थ किया गया है।
यूपी में पिछले दिनों भी बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए गए थे।