3 Including MLA’s Brother Punished : BSP की MLA के परिवार के तीन सदस्यों को सजा!

तत्कालीन पथरिया कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष खरगराम पटेल पर जानलेवा हमले का आरोप!

1261

3 Including MLA’s Brother Punished : BSP की MLA के परिवार के तीन सदस्यों को सजा!

Damoh : पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई परिहार के देवर कौशलेंद्र चंदू सिंह, भतीजे गोलू सिंह और भाई लोकेश पटेल को न्यायालय ने मारपीट के मामले में 7-7 साल की सजा सुनाई। साथ ही 6 हजार रुपए का जुर्माना भी किया है। तीनों दोषी पहले से ही हटा के कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड के मामले में जेल में बद हैं।
शासकीय लोक अभियोजक राजेंद्र यादव ने बताया कि दमोह कोतवाली क्षेत्र के नीलकमल गार्डन के पास 12 मार्च 2019 को तत्कालीन पथरिया कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष खरगराम पटेल पर आरोपियों ने जानलेवा हमला किया था। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। मंगलवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश महिमा कछवाहा ने फैसला सुनाते हुए तीनों को दोषी माना और सजा से दंडित किया।