आद्य पत्रकार देवर्षि नारद सम्मान समारोह में 3 पत्रकार सम्मानित

259

आद्य पत्रकार देवर्षि नारद सम्मान समारोह में 3 पत्रकार सम्मानित

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: रायपुर में आध पत्रकार देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित हुआ । इसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री हितेश शंकर पाञ्चजन्य न्यू दिल्ली थे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव।

इस अवसर पर शहर के तीन प्रमुख पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। प्रमुख रूप से महर्षि नारद सम्मान से वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश श्रीवास्तव को एवं दो अन्य पुरस्कार जिसमें स्व बबन प्रसाद मिश्र पुरस्कार से वरिष्ठ एंकर पत्रकार मधुमिता एवं फोटोग्राफी में स्व रमेश नैय्यर पुरस्कार प्रदीप को दिया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय सुरक्षा में पत्रकारिता की भूमिका, विषय पर बोलते हुए सारगर्भित विश्लेषण किया गया। आज की मनोदशा और प्रिंट मीडिया किस प्रकार से सांसे ले रहा है और किन परिस्थिति में जिंदा है, का भी वर्णन किया। ये कार्यक्रम देवर्षि नारद जयंती आयोजन समिति सीजी प्रांत का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शहर के बुद्धिजीवी पत्रकारगण जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री उमेश मिश्रा उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार एंकर प्रियंका कौशल ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रफुल्ल पारे ने किया।