Car Accident in Chamoli : चमोली में कार दुर्घटना में 3 की मौत

375

Car Accident in Chamoli : चमोली में कार दुर्घटना में 3 की मौत

चमोली, उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार बीती देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां 300 मीटर गहरी खाई में एक मारुति कार अनियंत्रित होकर गिर गई, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

तीनों मृतक चमोली के ही बताए जा रहे हैं।

मृतकों की पहचान बद्री प्रसाद रतूड़ी (42 साल), राकेश सती (51) और ललिता प्रसाद (57) के रूप में हुई है।

दरअसल, शुक्रवार बीती देर रात चमोली के नंदानगर (घाट) ब्लाक के ग्राम मनखी के पास एक मारुति कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर रात करीब 1.30 बजे थाना नंदानगर (घाट) पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के गांव वालों और परिजनों की सहायता से तीनों के शवों को खाई से निकालकर सरकारी अस्पताल नंदानगर (घाट) पहुंचाया।