3 Robbers Arrested: सर्राफा व्यापारी को लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार, 4 लूटेरे फरार

पकड़ाया 1 आरोपी, सूरत में 6 करोड़ 35 लाख रुपए के आभूषणों की डकैती का मुख्य आरोपी भी हैं

1032

3 Robbers Arrested: सर्राफा व्यापारी को लूटने वाले 3 लुटेरे गिरफ्तार, 4 लूटेरे फरार

Ratlam। रतलाम पुलिस ने नामली के सराफा व्यवसायी सत्यनारायण सोनी को लूटने वाले तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि सोनी रावटी में अपना सराफा व्यवसाय करते हैं और प्रतिदिन नामली से रावटी मोटरसाइकिल से आना जाना करते हैं। इसी बीच 27 फरवरी को जब सत्यनारायण सोनी रावटी से नामली अपने घर लौट रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार लूटेरों ने राह में सत्यनारायण सोनी के साथ मारपीट करते हुए उनको लुट लिया था।

मारपीट में सोनी के सिर में चोट लगी थी। पुलिस ने सोनी की रिपोर्ट पर थाना रावटी पर अपराध क्रमांक. 58/243 धारा 394, 34 भा.द.वि. में अपराध दर्ज कर जांच में लिया था।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया था तथा प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेह पर रमेश पिता रामचन्द्र वसुनिया निवास ग्राम छालकिया थाना कोतवाली झाबुआ एवं दिनेश पिता झितरा गुण्डिया निवासी नेगड़िया थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपने साथी देवीसिंह पिता रामचन्द्र चरपोटा निवासी आड़ापथ रावटी व अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना कबूला और घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी रमेश एवं दिनेश को भी खबर कर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से लूटे गए आभूषण नकदी एवं घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिलें जप्त की गई।

मामले में एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस वारदात में गिरफ्तार 3 आरोपियों के अलावा 4 आरोपी और शामिल थे, जो फरार हैं और पुलिस इनकी तलाश में जुटी है। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

आरोपी रमेश के खिलाफ अलग अलग थानों पर 7 गंभीर अपराध दर्ज हैं, इसी तरह देवी सिंह के खिलाफ भी 7 अपराध दर्ज हैं। एक अन्य फरार आरोपी सोहन पिता हीरालाल खाट निवासी बासिन्द्रा थाना रावटी के विरुद्ध छह अपराध दर्ज हैं।

आरोपियों से जप्त सामग्री-

1. दो चांदी के कड़े 35 हजार रूपए
2. दो चांदी के पायजेब 5 हजार रूपए
3. नगद राशि 70 हजार रूपए
4. घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल एक डिलक्स मोटरसाइकिल
5.एक विवो कम्पनी का मोबाइल

पकड़ाए आरोपी-

1. रमेश पिता रामचन्द्र वसुनिया उम्र 40 साल निवासी ग्राम छालकिया थाना कोतवाली झाबुआ
2. दिनेश पिता तिरा गुण्डिया उम्र 23 वर्ष साधना कल्याणपुरा जिला झाबुआ
3. देवी सिंह पिता रामचन्द्र चरपोटा उम्र 38 वर्ष निवासी आडापथ थाना रावटी

इनकी रही सराहनीय भूमिका

लूट की घटना में आरोपीयों की गिरफ्तारी में निरीक्षक पी.आर. डावरे प्रभारी रावटी, उप निरीक्षक अमित शर्मा थाना प्रभारी शिवगढ़, उप निरीक्षक रामसिंह खपेड, उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान प्रभारी सायबर सेल, सहायक उपनिरीक्षक विनोद कटारा, प्रधान आरक्षक राहुल जाट (थाना नामली), प्रधान आरक्षक शैलेन्द्र सिंह सोलंकी (थाना सरवन), हिमांशु यादव (थाना डीडी नगर), प्रधान आरक्षक मनीष ओझा, प्रधान आरक्षक आतिश धानक, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा (सायबर सेल), आरक्षक विपुल भावसार (सायबर सेल), आरक्षक महेश मईडा, आरक्षक रवि चंदेल, आरक्षक शिवराम मौर्य, आरक्षक अनिल अमलियार, आरक्षक दैवेन्द्र गामड़, आरक्षक शादाब बेग, आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, सैनिक राहुल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम को एसपी अभिषेक तिवारी ने 10 हजार रूपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।