3 Shooters of Lawrence Gang Caught in Indore : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस से जुड़े 3 गुर्गे इंदौर में पकड़ाए!

जानिए, ये इंदौर आकर बड़वानी क्यों जा रहे थे!

483

3 Shooters of Lawrence Gang Caught in Indore : कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस से जुड़े 3 गुर्गे इंदौर में पकड़ाए!

Indore : सलमान खान को धमकाने और हाल ही में उसके घर के सामने गोलियां चलाने से चर्चा में आए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस के तीन गुर्गों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया। ये गुर्गे हथियार खरीदने बड़वानी आए थे, जो अवैध हथियारों की बड़ी मंडी है। इस तरह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तार बड़वानी से भी जुड़ गए। बताया गया कि गैंग के शार्प शूटर अवैध हथियार खरीदने अकसर बड़वानी आते हैं।
इन तीन गुर्गों को पकड़कर क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जग्गू भगवान पुरिया के तीन शार्प शूटर्स को पकड़ा। ये शूटर शुभम गैंग के बताए जा रहे हैं। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ अमृतसर में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये तीनों आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार खरीदने आए थे। इससे पहले कि ये अपनी कोशिश में कामयाब हो पाते, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गए। पुलिस को मौके पर दो अवैध पिस्टल, दो देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। संभावना है कि इनसे और भी कई बड़े खुलासे होंगे।
पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान पुलिस हाईवे पर चेकिंग कर रही थी, तभी उन्हें एक गाड़ी में तीन युवक दिखाई दिए। पुलिस को तीनों संदिग्ध लगे। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, तभी वो भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन भाग नहीं सके। पुलिस ने जब तीनों की पूरी जांच की तो उनके पास से हथियार मिले। फिर पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के लिए थाने लाई।
इन तीनों का यहां आने का कारण बड़ा है। ये तीनों अवैध हथियारों का जखीरा खरीदने बड़वानी जा रहे थे। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि ये आरोपी अवैध हथियार खरीदने के बाद पंजाब के सिमरन गैंग का सफाया करने जा रहे थे। ये तीनों शुभम गैंग के शार्प शूटर हैं। वो लॉरेंस बिश्नोई का करीबी जग्गू भगवान पुरिया चलाता है। फिलहाल जग्गू बठिंडा जेल में बंद हैं। वह जेल से ही गैंग को ऑपरेट करता है। इन तीनों के ऊपर हत्या जैसे कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम पुनीत, शिवम उर्फ बबलू और रशिम उर्फ रिशु अरोरा हैं। तीनों पंजाब के अमृतसर के रहने वाले हैं। ये तीनों गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी जग्गू भगवान पुरिया के शूटर है। जग्गू पंजाब में शुभम नाम का गैंग चलाता है। ये इसी गैंग के लिए काम करते हैं। ये आरोपी अवैध हथियार खरीदने बड़वानी आए थे, जिन्हें अमृतसर ले जाना था। एडीसीपी दंडोतिया ने बताया कि तीनों पर पंजाब में हत्या सहित कई मुकदमे दर्ज हैं।