3 Special Trains on Festival : दिवाली पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए 3 स्पेशल ट्रेन चलेगी 

तीनों स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराए के साथ किया जाएगा! 

634

3 Special Trains on Festival : दिवाली पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए 3 स्पेशल ट्रेन चलेगी

Indore : त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए और यात्रियों को सुविधा देने के लिए रतलाम मंडल से होकर अहमदाबाद-पटना-अहमदबाद स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09423 अहमदाबाद-पटना स्‍पेशल 13, 20 और 27 नवम्‍बर को अहमदाबाद से 21.05 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (02.45/02.55 मंगलवार), नागदा (03.40/03.45) एवं उज्‍जैन (05.20/05.25) होते हुए बुधवार को 03.45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्‍या 09424 पटना-अहमदाबाद स्‍पेशल 15, 22 एवं 29 नवम्‍बर को पटना से 06.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन (04.00/04.05, गुरुवार), नागदा (05.08/05.10) एवं रतलाम (06.05/06.15) होते हुए गुरुवार को 12.20 बजे अहमदबाद स्‍टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में आनंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जा रही इस ट्रेन में 13 कोच रहेंगे, जिसके एक और की यात्रा में लगभग 1000 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

 

बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04711 बीकानेर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर से 27 दिसंबर तक बीकानेर से प्रति बुधवार को 13.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (03.50/03.52, गुरुवार) एवं रतलाम (04.55/05.05) होते हुए गुरुवार को 15.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04712 बांद्रा टर्मिनस बीकानेर स्पेशल, 16 नवंबर से 28 दिसंबर तक बांद्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को 18.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (05.45/05.55, शुक्रवार) एवं नागदा (06.45/06.47) होते हुए शनिवार को 00.05 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में श्री डूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के मिलाकर 18 कोच रहेंगे। इसमें एक तरफ की यात्रा में लगभग 1500 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

 

बीकानेर-साईं नगर-शिरडी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04715 बीकानेर-साईं नगर (शिरडी) स्पेशल 18 नवंबर से 30 दिसंबर तक बीकानेर से प्रति शनिवार को 12.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा (03.20/03.32, रविवार) एवं उज्‍जैन (04.40/04.40) होते हुए रविवार को 19.00 बजे साईं नगर शिरडी पहुंचेगी। इस प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04716 साईं नगर (शिरडी) बीकानेर स्पेशल 19 नवंबर से 31 दिसंबर तक साईं नगर (शिरडी) से प्रति रविवार को 19.35 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन (11.50/11.55, सोमवार) एवं नागदा (13.10/13.25) होते हुए मंगलवार को प्रात: 05.00 बजे बीकानेर स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में श्री डूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, भोपाल, इटारसी, हरदा, भुसावल एवं मनमाड स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। इस ट्रेन में 18 कोच रहेंगे, जिससे एक और की यात्रा में लगभग 1500 से अधिक यात्रियों को आरामदायक यात्रा की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।