Indore : आधी रात को सड़क पर हंगामा कर रहे युवक को पुलिस ने सड़क पर घसीटा और उसे मारा। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद मामला अधिकारियों तक पहुंचा।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।
चंद्रगुप्त चौराहा पर शनिवार रात डेढ़ बजे आरक्षक राजवीरसिंह राणा, राजूलाल कथीरिया और चेतनसिंह सिसौदिया पॉइंट पर तैनात थे, तभी शराबी युवक बार-बार बीच रोड पर आ रहा था।
युवक ने इतनी शराब पी रखी थी कि उसने कपड़े तक उतार दिए थे।
वाहनों के सामने भी आ रहा था। पुलिसकर्मी उसे दुर्घटना से बचाने रोड से एक तरफ कर रहे थे, लेकिन सफल नहीं हो सके। वीडियो बनाने वाले ने पुलिस की पिटाई का भी वीडियो बनाया था।
पिटाई के दौरान शराबी ने सिपाही चेतन का डंडा पकड़ लिया। सिपाही अपना डंडा छुड़ाने का प्रयास करता रहा। इस दौरान वह शराबी को घसीटते हुए सड़क किनारे ले गया।
बाद में पुलिसकर्मी ने उसे लात मारकर डंडा छुड़ाया। रविवार सुबह घटना का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो की जांच के बाद तीनों के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस कमिश्नर ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
इस संबंध में टीआई सतीश पटेल का कहना है कि आरक्षकों का उद्देश्य शराबी को दुर्घटना से बचाने का था न कि मारपीट करने का। जब शराबी ने डंडा पकड़ लिया तो चेतन ने नशा उतारने के लिए लात मारी थी।
वहीं पुलिस कमिश्नर ने बताया कि किसी को भी इस तरह सड़क पर घसीटना उचित नहीं है। वीडियो के आधार पर तीनों को सस्पेंड किया है। मामले की सत्यता जांचने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।