Income Tax Raid : रियल एस्टेट कारोबारियों के यहाँ IT छापे, इंदौर में कार्रवाई

दिल्ली-एनसीआर, लखनऊ, चंडीगढ़ के साथ इंदौर के ओमेक्स ग्रुप पर छापे

1040

Indore : इनकम टैक्स विभाग ने रियल एस्टेट से जुड़े बड़े कारोबारियों पर देशव्यापी छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई का मुख्य केंद्र दिल्ली, एनसीआर है। कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर सुबह से ही कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में इंदौर का ओमेक्स ग्रुप (Omaxe Group of Indore) भी आया है। कार्रवाई में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है।

 

इनकम टैक्स विभाग ने सोमवार सुबह बड़े रियल स्टेट कारोबारियों और बिल्डरों पर छापे की कार्रवाई की। देशभर में सैकड़ों ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक छापे की ये कार्रवाई अनएकाउंटेड ट्रांजैक्शन और कैश में लेनदेन (Unaccounted Transactions and Cash Transactions) के इनपुट मिलने के बाद की गई है। इनकम टैक्स की मुख्य और बड़ी कार्रवाई दिल्ली-एनसीआर और उत्तरी राज्यों में चल रही है जहां करीब 80 ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।

 

दिल्ली, एनसीआर के अलावा लखनऊ, चंडीगढ़ और अन्य शहरों में सर्च (Apart from Delhi, NCR, search in Lucknow, Chandigarh and other cities) की जा रही है। इसी कनेक्शन में इंदौर के ओमेक्स ग्रुप पर भी कार्रवाई की जारी है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 6.30 बजे आयकर अधिकारी-कर्मचारी ओमेक्स के ठिकानों और दफ्तरों पर पहुंचे। ओमेक्स पर ये कार्रवाई दिल्ली के रोहतास, जतिन और मोहित गोयल के ग्रुप से जुड़े होने के कारण की जा रही है। इन ग्रुप के कई ठिकानों पर विभाग लंबे समय से नज़र रखे हुए था।

IT अधिकारियों ने दस्तावेज कब्जे में लेते हुए उनकी जांच शुरू कर दी है। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने बायपास स्थित ओमेक्स सिटी के ऑफिस के अलावा ऑर्बिट मॉल स्थित रीजनल ऑफिस में छानबीन शुरू की। ओमेक्स के एक अधिकारी के डीबी सिटी स्थित ठिकाने पर भी टीम कार्रवाई कर रही है। इस पूरी कार्रवाई को लेकर आयकर विभाग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि या बयान नहीं जारी किया गया। लेकिन, कार्रवाई में बड़ी मात्रा में करोड़ों रुपए टैक्स चोरी का खुलासा और कई करोड़ रुपए कैश मिलने का अनुमान है।