वाहनों से बैटरी चुराने वाले 3 चोर पकड़ाए, 13 बैटरियां और 1 मोटरसाइकिल बरामद

810

वाहनों से बैटरी चुराने वाले 3 चोर पकड़ाए, 13 बैटरियां और 1 मोटरसाइकिल बरामद

Ratlam : जिले के थाना बिलपांक के ग्रामीण क्षैत्रो से घरों के सामने खड़े वाहनों से बैटरियां चोरी होने की बढ़ती घटनाओं की शिकायतें होने और एक फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बिलपांक पर अपराध क्रमांक 192/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसडीओपी ग्रामीण के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलपांक ओ. पी. सिंह के साथ टीम गठित की गई थी।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने मंगल बामनिया, नईम रहमान खान निवासी होमगार्ड कॉलोनी को पकड़कर पूछताछ की तो बिलपांक के ग्राम इटावाखुर्द, सुराना तथा नामली के ग्राम बड़ोदिया एवं रिंगनिया से वाहनों से बैटरियां चोरी करना कबूला तथा ग्राम बड़ोदिया में पेट्रोल पम्प से पेट्रोल चोरी करना भी कबूल किया। आरोपियों द्वारा पूछताछ में यह भी बताया कि उनके द्वारा बैटरी चोरी करने के बाद रतलाम के कबाड़ी रोहित गुजराती काटजू नगर को बेच देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपी रोहित गुजराती को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 13 बैटरियां एवं घटना में प्रयुक्त की गई हीरो कम्पनी की ग्लेमर मोटरसाइकिल जप्त की गई।

गिरफ्तार आरोपी-

01.मंगल पिता बद्रीलाल बामनिया उम्र 21 वर्ष निवासी होमगार्ड कॉलोनी रतलाम

02.नईम रहमान पिता फहीम रहमान खान उम्र 31 वर्ष निवासी मस्जिद के पीछे होमगार्ड कॉलोनी रतलाम

03.रोहित पिता भीमा गुजराती (बागरी) उम्र 22 वर्ष निवासी म.नं.09, काटजू नगर जैन मंदिर के पास रतलाम

आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड-

पकड़े गए आरोपी नईम खान एवं मंगल बामनिया नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं नशा करने के आदि हैं तथा चोरी करने के आदतन अपराधी हैं। थाना स्टेशन रोड़ में आरोपी मंगल बामनिया के 07 आपराधिक प्रकरण एवं आरोपी नईम खान पर 05 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं तथा आरोपी रोहित गुजराती कबाड़ खरीदने का काम करता है जो चोरी की बैटरियां खरीदता है।

जप्त सामग्री-

01. 13 नग वाहन की बैटरियां

02. घटना में प्रयुक्त हीरो कम्पनी की ग्लेमर मोटरसाइकिल जप्त सामग्री की अनुमानित लागत 2 लाख 50 हजार रुपए है।

सराहनीय भूमिका-

थाना प्रभारी बिलपांक ओ.पी. सिंह चौकी प्रभारी सुराना उप निरीक्षक जगदीश यादव, सहायक उनि समसु गरवाल, सहायक उनि मेघराज, आरक्षक चतरसिंह शक्तावत व प्रधान आरक्षक अनिल शर्मा, आरक्षक नरेन्द्र देवड़ा, आरक्षक शेखर सिंह, आरक्षक विनोद 24 वीं बटालियन जावरा।