
पीथमपुर में केमिकल फैक्ट्री में 3 मजदूरों की मौत….जहरीली गैस की चपेट में आए मजदूर
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
धार – ज़िला मुख्यालय से पेतालीस किलोमीटर दूर पीथमपुर क्षेत्र के बगदून थाना क्षेत्र में स्थित केमिकल बनाने की एक आइल फैक्ट्री में तीन मजदूरों की मौत हो गई है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने बताया कि तीनो मजदूर फैक्ट्री में केमिकल टैंक की सफाई कर रहे थे तभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए ।
मृतकों के नाम सुशील उम्र 30 , दीपक 35 एवं जगदीश 32 सामने आए है । तीनो के शवों को इंदौर एमवाय अस्पताल भेजा गया है । धार एसपी मनोज सिंह ( डीआईजी) ने मामले में पुलिस की टीम को भेजकर जांच के आदेश दिए है । इधर पुलिस ने मामले की जॉच शुरू कर दी है
Case Filed in Pasco: स्कूल के शिक्षक ने नाबालिग बच्ची के साथ गलत हरकत की, पास्को में केस दर्ज!
https://mediawala.in/school-teacher-misbehaved-with-a-minor-girl-case-registered-in-pocso/





