3 Youth Drowned in Bhairav Kund : भैरव कुंड में 3 युवक डूबे, अभी शव नहीं मिले!

रात होने से शवों की खोज का काम रोक दिया गया!

1432

3 Youth Drowned in Bhairav Kund : भैरव कुंड में 3 युवक डूबे, अभी शव नहीं मिले!

Indore : खुड़ैल इलाके में आज एक बड़ा हादसा हुआ। यहां के भैरव कुंड में तीन युवक डूब गए। तीनों युवकों के डूबने का लाइव वीडियो भी सामने आया, जो बेहद दर्दनाक है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 15 अगस्त की छुट्टी पर पार्टी करने के लिए यहां आए थे।

चंदन नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले जफर, इलियास और उनका अन्य साथी 15 अगस्त की छुट्टी होने पर खुड़ैल थाना क्षेत्र के भैरव कुंड पार्टी मनाने गए थे। जहां नहाने के दौरान तीनों गहरे पानी में डूब गए। किसी ने उनके डूबने का वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि तीनों युवक डूब रहे हैं और वहां मौजूद लोग बचा लो यार, बचा लो यार चिल्ला रहे हैं। लेकिन किसी ने हिम्मत कर उन्हें नहीं बचाया।

जानकारी मिलते ही खुड़ैल पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और उनकी तलाश शुरू की। लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चला। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोक दिया गया है। सुबह फिर से उनकी तलाश की जाएगी।