पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होंगे 30 IPS और 5 हजार जवान

सुरक्षा में तैनात अधिकारियों का होगा कोरोना टेस्ट

487

पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात होंगे 30 IPS और 5 हजार जवान

 

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में प्रदेश भर के 30 से ज्यादा IPS और करीब 5 हजार जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा पीएम की सुरक्षा में तैनात रहने वाली एसपीजी, एमपी एटीएस, सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स, हॉक फोर्स और खुफिया एजेंसियां भी तैनात रहेंगी।

इस संबंध में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कल रात पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

पीएम नरेन्द्र मोदी का 1 अप्रैल को भोपाल दौरा प्रस्तावित है। इसे लेकर राजधानी के चप्पे-चप्चे पर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। स्टेट हैंगर, लाल परेड ग्राउण्ड, कुशाभाऊ ठाकरे सभागार और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन समेत पीएम मोदी का काफिला गुजरने वाले रूट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पीएम नरेन्द्र मोदी 1 अप्रैल की सुबह 10 बजे भोपाल पहुंचेंगे और करीब 6 घंटे अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद शाम 4 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

 *सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-* 

पीएम मोदी की सुरक्षा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र संभालेंगे। इसके अलावा एसपीजी ही सभी सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप देगी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रदेश के अन्य जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है।

*मिलने वालों का होगा कोरोना टेस्ट-* 

पीएम मोदी भोपाल में आयोजित होने वाले अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान पीएम से मिलने वालों का पहले की कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस अफसरों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। 1 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों व कार्यक्रम स्थलों के आसपास ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।