300 साल पुराना ब्रिटिश PM आवास ,100 कमरे वाला,जहां सुनक रहेंगे

922
ब्रिटिश PM आवास

300 साल पुराना ब्रिटिश PM आवास ,100 कमरे वाला,जहां सुनक रहेंगे

10 डाउनिंग स्‍ट्रीट 1735 से ब्र‍िट‍िश PM का आवास रहा है. इसे डिजाइन करने का काम सर क्रिस्‍टोफर व्रेन ने किया था. यह बिल्‍ड‍िंग 1684 में पूरी तरह बनकर तैयार हुई थी, लेकिन 50 साल बाद इसे प्रधानमंत्री आवास के लिए अध‍िकृत किया गया. समय के साथ इनमें कुछ बदलाव भी हुए. जैसे- 1957 में कंक्रीट के जरिये नई डिजाइन के साथ मजबूती दी गई.

 ब्रिटिश PM आवास

पीएम आवास का गेट नम्‍बर 10 सबसे चर्चित हिस्‍सा रहा है. ब्र‍िटेन के पिछले प्रधानमंत्र‍ियों की सबसे ज्‍यादा तस्‍वीरें यहीं से ली गई थीं. गेट के बाद गलियारे से सीढ़ि‍यां पहले फ्लोर की ओर जाती हैं. सीढ़ि‍यों पर पीले रंग की दीवार पर ब्र‍िटेन के पूर्व प्रधानमंत्र‍ियों की तस्‍वीरें लगी हैं. यह हिस्‍सा ब्र‍िटेन के इतिहास से रूबरू कराता है.

e17e300cba90c07e3bf3640eeabeee69e2fefdc7031fe205a2e324f1a60536e4

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्र‍िटेन के प्रधानमंत्री बन गए हैं. उनके घर का नया पता है- 10 डाउनस्‍ट्रीट. जहां से वो ब्र‍िटेन की बागडोर संभालेंगे. लंदन का 10 डाउनस्‍ट्रीट पिछले 300 सालों से PM हाउस रहा है.

9cdae07b533aad2d34c60a1a63030a25b16eb779095e5a3c24d7606f365ec826

यह आवास तीन बातों के लिए जाना जाता है. पहला, प्रधानमंत्री के आध‍िकारिक आवास के तौर पर. दूसरा, उनके आधिकारिक दफ्तर के तौर पर. तीसरा, वो जगह जहां ब्रिटेन के नेता महाराजा और दुनियाभर हस्तियों और मेहमानों की मेजबानी के लिए चुनते हैं.

0cff954ec2cef19c300dc02c02e31377de3eb3eea4f54e22fd10e6dddbafb1eb

बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर ही PM ऑफ‍िस है और तीसरे फ्लोर पर प्रधानमंत्री का आवास बनाया गया है. वहीं, अन्य फ्लोर को ऑफ‍िस वर्क, कॉन्‍फ्रेंस, रिसेप्‍शन और डाइनिंग रूम में बांटा गया है, जहां पर प्रधानमंत्री बैठते हैं. नेशनल लीडर्स जमा होते हैं और ब्र‍िटेन आने वाले मेहमानों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

download 2 6

2006 में ब्र‍िटिश PM हाउस को वॉटरप्रूफ बनाया गया. 2009 में इसके इंटीरियर में बदलाव लाने के लिए डेविड मिलिनेरिक को नियुक्‍त किया गया. ड‍िस्‍कवरवॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिल्डिंग की अपनी कई कई खासियतें हैं. जैसे-यह बाहर से दिखने में जितनी छोटी इमारत नजर आती है, अंदर से उतनी ही भव्‍य है. इस पूरी बिल्डिंग में 100 कमरे हैं.