31 IAS Officers Empanelled For JS and Equivalent: MP के 3 IAS सहित 2007 बैच के 31अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए एंपेनल्ड

3298
Major Administrative Reshuffle

31 IAS Officers Empanelled For JS and Equivalent: MP के 3 IAS सहित 2007 बैच के 31अधिकारी जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए एंपेनल्ड

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने MP के 3 IAS सहित 2007 बैच के 31 अधिकारियों को जॉइंट सेक्रेटरी पद के लिए एंपेनल्ड किया है।

मध्य प्रदेश के 2007 बैच के यह अधिकारी हैं: श्रीमन शुक्ला, स्वाति मीणा नायक और स्वतंत्र कुमार सिंह।

अन्य अधिकारी जो एंपेनल्ड हुए हैं, उनके नाम है:

जवाहर पी, मुट्यालाराजू रेवु, गोपाल मीणा, विनोद सिंह गुंजियाल, दिनेश कुमार, शम्मी आबादी, बसवराजू एस, मोहम्मद कौसर अब्दुल हक, रवि शंकर, रम्य एम मूथादाथ, दिलीप कुमार भूराराम राणा, संदीप जे सगले,के त्रिलोक चंद्र, अमित सैनी, सचिंद्र प्रताप सिंह, अश्विन अशोक मुद्गल, निंग्ठौजम जाफरी, चिफांग ए वर्चूयो, केसोन्यु, बलवंत सिंह, सचिन रामचंद्र जाधव, अनंदिता मैत्रा ,मोहम्मद तय्यब, नाथ कुमार के ,नीरज खारवाल, आदर्श सिंह, चैत्रा और प्रभु नारायण सिंह।