2022 में 31 IAS होंगे रिटायर,आदेश जारी
Lucknow : अगले साल UP कैडर के 31 IAS अधिकारी रिटायर होने वाले हैं। राज्य शासन ने इस आशय का आदेश जारी कर इनके पेंशन संबंधित मामलों का काम शुरू करवा दिया है। UP शासन के आदेश में कहा गया कि जन्मतिथि और सेवानिवृत्ति तिथि से मिलान में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर नियुक्ति अनुभाग-एक को इसकी जानकारी दी जाए। इन अधिकारियों का सत्यापित सेवा विवरण, औसत वेतन विवरण निदेशक पेंशन निदेशालय (Directorate of Pensions) इंदिरा भवन लखनऊ को सेवानिवृत्ति से पूर्व समय पर भिजवाया जाए। तभी पेंशन, उपादान और राशिकरण का सामयिक भुगतान संभव हो सकेगा।
UP Cadre के 31 आईएएस अधिकारी 2022 में रिटायर होने वाले हैं। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग (Recruitment and Personnel Department) ने इन अधिकारियों के सेवाभिलेख से इनकी जन्मतिथि व सेवानिवृत्ति तिथि का मिलान करने और पेंशन संबंधी प्रक्रिया को लेकर आदेश जारी कर दिया।
देवाशीष पांडा, टी वेंकटेश व राजेंद्र प्रताप पांडेय 31 जनवरी 2022 को रिटायर होंगे। अब्दुल समद, मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन व अवनीश कुमार शर्मा 28 फरवरी को, संजय अग्रवाल 31 मार्च, शमीम अहमद खान, एमवीएस रामी रेड्डी, प्रभात कुमार सारंगी, आलोक सिन्हा, मुकुल सिंहल 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होंगे। डॉ रमाशंकर मौर्या व वीरेंद्र कुमार सिंह 31 मई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। भावना श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, रवि शंकर गुप्ता व फैसल आफताब 30 जून को रिटायर होंगे।
Retired IAS कियावत और श्रीवास्तव का होगा पुनर्वास, बन सकते हैं सूचना आयुक्त
नरेंद्र सिंह पटेल, डॉ अजय शंकर पांडेय, डॉ अशोक चंद्र व दिनेश कुमार सिंह (द्वितीय) 31 जुलाई को रिटायर होंगे। अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त, आलोक टंडन व डिंपल वर्मा 30 सितंबर को रिटायर होंगी। डॉ प्रदीप कुमार 31 अक्तूबर, राधेश्याम मिश्रा, दीप चंद्र, राजन शुक्ला व शालिनी प्रसाद 30 नवंबर और श्रीकांत मिश्रा 31 दिसंबर 2022 को रिटायर होंगे।