विद्युत कर्मचारी साख सहकारी संस्था मर्यादित की 35वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न!

352

विद्युत कर्मचारी साख सहकारी संस्था मर्यादित की 35वीं वार्षिक साधारण सभा सम्पन्न

Ratlam : रविवार को शहर के बरबड़ रोड़ स्थित होटल अमृत गार्डन में मप्र. विद्युत कर्मचारी साख सहकारी संस्था मर्यादित की 35वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता संजय कुमार वोहरा ने की। प्रारंभ में अध्यक्ष तथा संचालकों द्वारा मां सरस्वती पूजन किया गया, पश्चात संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती अन्तिम बाला बिंदल द्वारा मां सरस्वती वन्दना के साथ सभा का प्रारंभ किया गया। अंकेक्षित आयव्यय पत्रक वर्ष 2023-24 का वाचन संस्था संचालक श्यामलाल विजयवर्गीय, लाभ-हानि पत्रक श्रीमति अन्तिम बाला बिंदल, अंकेक्षित बेलेंस सहित रतनलाल गुगडवाल वर्ष 2025-26 का अनुमानित बजट अरविन्द गहलोत ने सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत कर स्वीकृति प्राप्त की। आडीट नोट का वाचन श्रीमती अंतिम बाला द्वारा किया गया। संस्था सदस्यों द्वारा संस्था को लगातार “अ” वर्ग मिलने पर हर्ष व्यक्त किया गया!

IMG 20250915 WA0169

संस्था द्वारा वर्ष 2024-25 में 16, 10,695.66 रुपए का लाभ अर्जित किया गया। सहकारिता नियमानुसार विभिन्न मदों में राशि सुरक्षित रखते हुए 13 प्रतिशत लाभांश संस्था सदस्यों को वितरित करने की घोषणा की गई। जिसे सदस्यों द्वारा करतल ध्वनि से स्वीकृति प्रदान की गई, संस्था द्वारा 1 अप्रैल 24 से 31 जुलाई 2024 में सेवानिवृत हुए तेरह कर्मचारियों को परिवार सुखनिधि राशि का भुगतान दशहरे पर्व के पच्यात 13 प्रतिशत लाभांश तथा अनिवार्य संचय की राशि का भुगतान किया जाएगा।

संस्था द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं तथा उच्च अध्ययन कर रहें सदस्यों कोई बच्चों को तथा वर्ष में सभी सेवानिवृत सदस्यों का शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। सभा के अंत में राष्ट्रगान तथा कीर्तिसिंह लालन को श्रद्धासुमन अर्पित कर सभा का समापन किया गया। अंत में सहभोज आयोजित किया गया। संचालन नरेश गहलोत ने किया!