38 Constable Promoted : जिले के 38 आरक्षक बने प्रधान आरक्षक

1515

38 Constable Promoted : जिले के 38 आरक्षक बने प्रधान आरक्षक

Ratlam। मध्य प्रदेश शासन के राजपत्र और पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा जारी जीओपी के अनुसार स्थानापन्न रूप से प्रदेश के समस्त जिलों में पुलिस जवानों व अधिकारियों को कार्यवाहक तौर पर उच्च पद के प्रभार दिए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में रतलाम जिले के 38 आरक्षकों को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार SP सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा निर्धारित प्रक्रिया अनुसार जिले के पदस्थ 38 आरक्षकों को स्थानापन्न रूप से ‘कार्यवाहक’ तौर पर उच्च पद (प्रधान आरक्षक) का प्रभार दिया गया। मंगलवार को SP बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम के सभा कक्ष में सभी जवानों को फिता लगाकर उच्च पद का दायित्व सौंपा। उन्होंने उच्च पद प्राप्त करने पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कार्यवाहक के तौर पर नवीन जिम्मेदारियों व कर्तव्यों के पालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

साथ ही बदलते परिवेश में पुलिस की कार्यप्रणाली और जनता की पुलिस से अपेक्षाओं के बारे में भी अवगत कराकर उनकी जिम्मेदारियां बताई। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

देखिए वीडियो: एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा बेच लगाते हुए-