39 Lakh Fine : दीपावली के दौरान स्वच्छता के नियमों के उल्लंघन पर 39 लाख जुर्माना वसूला!

एक बार फिर खुले में शौच के मामले पकड़े गए, 18 लाख का जुर्माना!

164

39 Lakh Fine : दीपावली के दौरान स्वच्छता के नियमों के उल्लंघन पर 39 लाख जुर्माना वसूला!

Indore : दीपावली के त्यौहार पर अक्टूबर के महीने में स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान बनाकर इंदौर नगर निगम ने 39 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया। खुले में शौच से मुक्त हमारे शहर में एक बार फिर खुले में शौच करने की आदत होने लगी है। खुले में शौच करने वाले नागरिकों पर 18 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।

IMG 20241107 WA0109

स्वच्छता के क्षेत्र में लगातार आठवीं बार देश में नंबर एक आने के लिए इंदौर नगर निगम में कमर कस ली है। निगम आयुक्त शिवम वर्मा के नेतृत्व में सारे शहर में स्वच्छता को पूर्ववत स्थिति में लाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उनका कहना है कि स्वच्छता कोई सरकारी काम नहीं है, बल्कि इंदौर के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। पिछला अक्टूबर का महीना त्यौहार का महीना था। इस महीने में वर्ष का सबसे बड़ा त्योहार दीपावली भी आया था । इस दीपावली के त्यौहार की बेला में नगर निगम के द्वारा लगातार कार्रवाई की गई।

स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने पर नागरिकों के चालान बनाकर उनसे जुर्माने के रूप में 39 लाख रुपए वसूल किए गए। यह जुर्माना केवल एक चेतावनी नहीं है बल्कि शहर के नागरिकों को संदेश है कि इंदौर की सफाई का जिम्मा हमारा है। स्वच्छता के प्रभारी नगर निगम के अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा अपनी टीम के साथ हर दिन सुबह जल्दी सड़क पर निकलकर स्वच्छता की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उसके साथ ही रात के समय में भी स्वच्छता बरकरार रखने के लिए काम किया जा रहा है।

IMG 20241107 WA0108

अक्टूबर में नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई

– खुले में शौच: फाइन ₹18,14,900

– कचरा फैलाना: फाइन ₹11,53,330

– ओपन यूरिनेशन : फाइन ₹4,05,700

– पब्लिक प्लेस में थूकना: फाइन ₹14,000

– गलत तरीके से कचरा फेंकना: फाइन ₹13,850

– अन्य उल्लंघन: कुल फाइन ₹5,10,100